Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

पवित्र रमजान का एहतराम और इसकी बरकतें हासिल करने का बताया महत्व

46 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया । तहसील क्षेत्र भाटपार रानी और मेहरौना के इमाम व हाफिज ताहिर हुसैन साहब ने नमाज जुमे के तकरीर में रमजान के महीने का ऐहतराम और बरकत के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि माहे रमजान का चांद हुआ मुस्लिम समाज के लोग आज दिन शुक्रवार से रोजा रह रहे हैं। आज इनके लिए रमजान का पहला दिन है। इस माहे रमजान में मुस्लिम समाज के सारे लोग बच्चे और औरतें भी रोजा रखती हैं और रमजान का एहतराम करती हैं। 

इस रमजान के महीने में जमा मस्जिद मेहरौना के इमाम व हाफिज ताहिर हुसैन साहब ने जुमे की नमाज में तकरीर करते हुए बताया कि यह महीना बहुत ही मुबारक और पाक महीना है। इस महीने में अल्लाह तबारक ताला ने जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं और दोजख का दरवाजा बंद कर देते हैं तथा इस माहे रमजान के महीने में रोजा रखने वालो की गुनाहों को माफ कर देते हैं। 

इमाम ने बताया कि रोजा रखा जाए और कुरान की तिलावत भी किया जाए। इसी पाक महीने में अल्लाह तबारक व ताला ने कुरान भी मुसलमानों को नाजिल किया था तथा यह महीना बहुत ही बरकत वाला होता है। इस महीने का एहतराम करें और इस 1 महीने में जमा मस्जिद मेहरौना और जमा मस्जिद भाटपार रानी में कुरानेअजीम की तिलावत नमाज के शक्ल में किया जाता है जिसको लोग तरावी की नमाज कहते हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़