Explore

Search

November 2, 2024 12:51 pm

फूड पॉइजनिंग का विस्फोट, व्रत के इस चीज को खाने से 250 लोग पहुंचे अस्पताल

3 Views

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

जैसलमेर : जिले में बुधवार को फूड पॉइजनिंग का बड़ा विस्फोट हो गया। शहर के जवाहर चिकित्सालय में 250 के करीब लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों से भी मरीज भी जवाहर चिकित्सालय पहुंचे। जैसलमेर में फूड पॉइजनिंग का संभवत यह पहला मामला है। यहां इतनी तादाद में लोग इसके शिकार हुए हैं। इस दौरान एक बार से तो चिकित्सकों के सामने स्टाफ की कमी के चलते हालात कंट्रोल से बाहर हो गए। लेकिन कुछ ही देर में CMHO भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की टीम ने मोर्चा सभाला।

मिली जानकारी के अनुसार फूड पॉइजनिंग का केस जैसलमेर के जवाहर हॉस्पिटल में शाम करीब पांच बजे से शुरू हुए। एक-एक कर मरीजों का आना शुरू हुआ, इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती गई और देखते ही देखते लगातार मरीज आते रहे, मरीजों से हॉस्पिटल का वार्ड फुल हो गया। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते ट्रोमा सेंटर के साथ ही कोरोना वार्ड भी फूड पॉइजनिग के मरीजों के लिए खोल दिया गया है।

पता चला है कि व्रत के दौरान खाया जाने वाला ‘भगर’ (सोंख ) खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। यह भी जानकारी मिल रही है कि एक खास ब्रांड ‘मनपसंद’ का ‘भगर’ खाने से लोग बीमार हुए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी को चेतावनी दी है कि फिलहाल वे इस ब्रांड का ‘भगर’ खाने से सभी लोग बचें। फूड पॉइजनिंग के मरीज शहर के साथ ही देवड़ा,चेलक,रामदेवरा, मोहनगढ़, रामगढ़,रामा,पोकरण रामदेवरा सहित अलग-अलग गांवों से पहुंचे हैं।

फूड पॉइजनिंग से बिगड़ी तबियत

डॉ.राजेंद्र गिल ने बताया कि उपवास के चलते विशेष प्रकार का भगर खाने से लोग बीमार हुए हैं । इससे उन्हें उल्टी, चक्कर और कमजोरी के लक्षण हो रहे हैं। सभी को एडमिट किया जा रहा है और सबका इलाज भी जारी है। वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस भी घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई में जुट गई है। इधर स्वास्थ्य विभाग भी इस बड़ी घटना के बाद हरकत में आ गया है।

फूड इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई है।शहर के भागर थोक विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश दी गई। फूड इंस्पेक्टर की दबिश की सूचना से पूर्व कई दुकानदार अपनी दुकानों के ताले लगाकर घरों को जा चुके थे । 

फूड इंस्पेक्टर की ओर से शहर के महाराणा प्रताप मैदान के पास स्थित एक दुकान में दबिश दी गई, वहां कार्यवाही जारी है। जानकारी के अनुसार मनपसंद नामक भगर के खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई। भगर एक्सपायर डेट थी या कोई अन्य कारण है, इसका खुलासा जांच के बाद होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."