इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। खिलाड़ी के तौर पर जिले तथा प्रदेश का मान बढ़ाने के बाद अब ग्रामीण छेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का कार्य भी करेंगे।
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) तथा अंतर्राष्ट्रीय नेटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। अतः अब जिले में भी ओलंपिक स्तर के प्रतिभा को तराशा जाएगा।
आयुष तिवारी से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की नेटबॉल खेल काफी समय से भारत में खेला जा रहा है, यह खेल बास्केट बॉल की तरह ही होता है। गोरखपुर मंडल में इसकी यूनिट नही थी, तथा मैंने प्रदेश अध्यक्ष तथा सचिव शिलांकुर कैन जी से बात करके उनके मार्ग दर्शन में जिले में इसकी इकाई गठित करवाई है। मुझे जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसके लिए मैं नेटबॉल एसोसिएशन को हृदय से धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरा प्रयास रहेगा की गोवा में होने वाले राष्ट्रिय खेलों में हमारे जिले के अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रदेश का नेतृत्व करें। अतः जिले के सभी खिलाडियों तथा जनता जनार्दन को भी मैं अस्वासित करना चाहता हूं, अपने इस दायित्व को निष्पक्ष रहकर तथा ईमानदारी से निभाउंगा। और जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान करने का प्रयास करूंगा।
मैं सभी जनप्रतिनिधियों तथा लोगो से यह आग्रह भी करना चाहता हूं, की वो जिले के खिलाडियों को उत्साहित करने तथा हमे सहयोग करने का प्रयास करें।जब खेलेगा देवरिया तभी तो खिलेगा देवरिया।।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."