सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
अभिनेता अभिलाष ने सोशल मीडिया पर एक कविता साझा की है, जो हर ‘यूपीएससी एस्पिरेंट’ के दिल की बात कहती है! और हां, एसके सर के अंदाज में पढ़कर इस कविता को उन्होंने और भी खास बना दिया है। इस कविता को सुनने के बाद यूजर लिख रहे हैं- वाह सर, बहुत खूब। एक यूजर ने तो लिखा- कभी कभी ऐसा लगता है , कि कोई कविता/शायरी मेरी जिंदगी पर ही लिखा गया है।
वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ में एसके सर का किरदार निभाने वाले अभिलाष थपलियाल इन दिनों मिनी सीरीज ‘एसके सर की क्लास’ से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं। कभी-कभार तो अभिलाष इंस्टाग्राम या ट्विटर पर ऐसे लम्हे शेयर कर देते हैं कि उन्हें फैंस के बीच वायरल होने में समय नहीं लगता। हाल ही, उन्होंने एक कविता साझा की है, जो हर ‘यूपीएससी एस्पिरेंट’ के दिल की बात कहती है! और हां, एसके सर के अंदाज में पढ़कर इस कविता को उन्होंने और भी खास बना दिया है। इस कविता को सुनने के बाद यूजर लिख रहे हैं- वाह सर, बहुत खूब। एक यूजर ने तो लिखा- कभी कभी ऐसा लगता है , कि कोई कविता/शायरी मेरी जिंदगी पर ही लिखा गया है। बहुत ही बढ़िया लिखा गया है। आपकी इस पर क्या राय है?
यह वीडियो अभिनेता अभिलाष थपलियाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें वह एसके सर के गेटअप में हैं। हाथ में मोबाइल पकड़े हैं और बताते हैं कि हम ओल्ड राजेंद्र नगर में शूट कर रहे थे। वहां सुधीर नाम के एक एस्पिरेंट आए और मुझे ये कविता लिखकर दी। वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि यह UPSC के हर आशिक के मन की बात है। फिर एसके सर के अंदाज में कविता पढ़ते हैं- तेरा जिंदगी अगर यूपीएससी एग्जाम होता, तो मैं हर मर्तबा रैंक वन से पास होता… प्रीलियम्स में तेरी पसंद नापसंद के सवाल होते और ओएमआर शीट पर हमारी आशिकी के निशान होते… बाकी की कविता आप वीडियो में खुद अभिनेता अभिलाष की जुबानी सुन लीजिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."