Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 1:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘अपनी अंडरवियर उतार दूं तो मेरी हड्डियां गिन लोगे…’, स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसा क्यों कहा ? वीडियो ? देखिए

34 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। रामचरितमानस के बाद उन्होंने अब बीजेपी नेताओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कई तरह के कमेंट भी किए।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया ऐसा बयान

यूपी के मऊ जिले में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “ये घी चपोड़ी पूड़ी खाते-खाते पूरे शरीर में इतनी चर्बी है कि इनकी हड्डियां दिखाई नहीं पड़ी हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य छह बार कैबिनेट मंत्री की शपथ ले चुका हैं। तीन बार नेता विरोधी दल रहे उसमें भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा होता है। अभी मैं अगर अपनी अंडरवियर उतार दूं तो आप स्वामी प्रसाद मौर्य की सारी हड्डियां गिन लेंगे।’

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर लोगों के रिएक्शन

@dwivedeeankit नाम के एक यूजर ने लिखा- नेताजी चर्चा में रहना चाहते है, कुछ भी कह सकते है। @KaustubhP26 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया कि रामचरित मानस पर उंगली उठाने का अंजाम ऐसा हुआ कि मानसिक संतुलन ही खो बैठे। @ShrvanK09829654 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि हमारे देश में एक से एक नमूने नेता पड़े हैं। @kpsingh1966 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’नेताओं का स्तर गजब का हो गया है।’

@SarjudinPathak नाम के एक यूजर ने लिखा- ऐसे नेताओं को कुछ भी समझ में नहीं आता है, कब और कहां क्या बोल दें…इनका कोई भरोसा नहीं है। @askrajeshsahu नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि बलंडर मिस्टेक हो गया नेता जी से, कपड़े के बजाय अंडरवियर निकल गया। @Kumarraiashish नाम के एक यूजर लिखते हैं,’स्वामी प्रसाद मौर्य के भाषण में घमंड साफ- साफ दिखाई दे रहा है। वैसे मौर्या जी को पता होना चाहिए आप एक रिजेक्टेड नेता हैं। जब चुनाव जीत के आइएगा तब आप इलेक्टेड हो जायेंगे, तब तक आपकी बात का कोई मतलब नहीं बनता है।’

जानकारी के लिए बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल में रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने रामचरितमानस की कुछ पक्तियों का जिक्र करते हुए कहा था कि इन्हें हटा देना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर बीजेपी नेताओं के साथ सपा के भी कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़