ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा: मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत स्थित धौली प्याऊ से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गिरफ्तार युवक ने एक गुमशुदा युवक के परिजनों से 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की थी। इसको लेकर गुमशुदा युवक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गुमशुदा युवक के परिवार से मांगी 50 हजार रुपये की फिरौती
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को लोकेश (17) घर से निकला था लेकिन लौट कर नहीं आया। लोकेश मानसिक रूप से अस्वस्थ था। परिजनों के ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। परिजनों ने गुमशुदगी के पैम्फलेट भी चश्पा कराए थे। साथ ही गुमशुदा किशोर के परिजनों ने थाना हाईवे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि हाईवे पुलिस और एसओजी की टीम को तलाश के लिए लगाया गया था। हालांकि किशोर का सुराग नहीं लग सका। गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल और सीआईडी सीरियल से प्रभावित होकर क्राइम करने की साजिश रची। आरोपी युवक ने व्हाट्सएप कॉल पर गुमशुदा लोकेश के परिजनों को फोन लगाकर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी।
हाईवे पुलिस ने धौलीप्याऊ मार्ग से किया गिरफ्तार
थाना हाईवे प्रभारी छोटे लाल यादव ने बताया कि तीन मार्च को आरोपी युवक श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली देखने के लिए आया था। यहां पर नए बस अड्डे पर गुमशुदगी का पैम्फलेट लगा देखा। उसने बताया वहीं से उसके दिमाग में ये आइडिया आया। आरोपी ने उसकी फोटो खींचने के बाद परिवार को व्हाट्सएप कॉलिंग करके 50 रुपये की मांग की। आरोपी युवक ने पैसे न देने पर लोकेश को भूल जाने की धमकी तक दे डाली। परिजन ने थाना हाईवे में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस टीमें तलाश में जुटीं और आरोपी को पकड़ लिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."