11 पाठकों ने अब तक पढा
हीरा मोटवानी की रिपोर्ट
रायगढ़। रायगढ़ व्यापारी संघ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 23- 24 के बजट प्रस्तावों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट संतुलित है और महंगाई की मार झेल रहे छतीसगढ़ के नागरिकों के लिए एक राहत भरा बजट है।
व्यापारी संघ के महामंत्री हीरा मोटवानी ने कहा कि किसी भी राजा द्वारा यदि प्रजा पर कोई अतिरिक्त कर भार नहीं डाला जाता है तो उस बजट का स्वागत करना चाहिए। आज जब हम बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे हैं, जब आम नागरिक की आय उसके व्यय को पूरा करने में अपर्याप्त हो तब किसी सरकार द्वारा कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया जाना प्रशंसनीय है। इस बजट में शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्रतिमाह 2500 का बेरोजगारी भत्ता घोषित किया गया है यदि आंकड़ों की माने तो इस घोषणा पर ही जो व्यय अनुमानित किया गया है वह पंजीकृत बेरोजगारों की तुलना में बहुत कम है। जबकि अपंजीकृत बेरोजगार तो शामिल ही नहीं हैं।
किसानों के लिए योजनाएं , प्रदेश के अधोसंरचना यानी विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव , उद्योग व्यापार को बढ़ाने के लिए जो कदम उठाए गए हैं उसके अनुसार बजट संतुलित है। इस बजट में न्याय में विलंब को दूर करने के लिए फास्ट ट्रेक न्यायालयों की स्थापना पर विचार किया गया है जो स्वागत योग्य है। हमारे बच्चे उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा शहर में जाते हैं उनके लिए एक छात्रावास की पृथक व्यवस्था का विचार प्रशंसनीय है परन्तु व्यापारी संघ ने कहा कि हम इस मुद्दे पर प्रदेश शासन से यह चाहते हैं कि वह ऐसी उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था प्रदेश में ही उपलब्ध कराए ताकि हमारे बच्चों को दूर प्रदेशों में जाकर अपनी शिक्षा के लिए भटकना न पड़े।
व्यापारी संघ ने मांग की है कि हमारे प्रदेश में विभिन्न विधाओं और कार्यों में कुशल श्रम की कमी है हमारे यहां व्यक्ति तो है पर वे कुशल नहीं है यदि कौशल विकास के क्षेत्र में और प्रावधान किए जाएं तो बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सकता है,तब शायद बेरोजगारी भत्तों की जरूरत ही ना पड़े।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 13