दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर: अपनी ही शादी में दूल्हे के पैरों तले जमीन उस वक्त खिसक गई, जब दुल्हन ने वरमाला के बाद उसने कह दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगी। इतना ही नहीं दुल्हन ने दूल्हा और बारातियों को नसीहत देते हुए कहा कि खाना खाकर जाना। दुल्हन की बातें सुनकर दोनों पक्ष से आए मेहमानों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं, दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। आखिरकार मामला थाने तक जा पहुंचा। हालांकि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुजिस ने मामला शांत कराया, लेकिन दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस को दुल्हन ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा जयमाला इसलिए डाल दिया था कि बारातियों के सामने इनकी नाक न कटे और बाराती वापस चले जाएं, लेकिन इनके साथ में सात फेरे नहीं लूंगी क्योंकि मैं पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी हूं। दुल्हन का कहना था कि बारात लेकर आए हो, खाना खाओ, जयमाला भी डाल ली, अब घर जाओ- मैं शादी नहीं कर सकती। पुलिस के सामने प्रेमी के साथ दुल्हन ने सात फेरे लिए और उसके साथ लखनऊ विदा हो गई।
अकबरपुर के शंकर दयाल नगर की एक लड़की की शादी चौबेपुर के एक गांव में रहने वाले पुलिस विभाग के एक सिपाही से तय हुई थी। 27 दिसंबर को दोनों का विवाह होना तय हुआ था। समारोह अकबरपुर के मैरिज लॉन में आयोजित किया गया। सोमवार को दूल्हा बारातियों और गाने-बाजे के साथ बारात लेकर मैरिज लॉन में पहुंचा। डांस-गाने के बाद रस्में आगे बढ़ी द्वारचार हुआ। उसके बाद शादी की रस्में बढ़ी तभी दुल्हन के पिता को पता चला कि बेटी पहले ही लखनऊ के विकास नगर में रहने वाले प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर चुकी है।
यह बात दुल्हन ने घरवालों से छुपाए रखी थी। इधर, दुल्हन के पिता ने दूल्हे व उसके घर वालों को बेटी के प्रेम विवाह करने की बात बताई तो विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत देख किसी ने यूपी 112 पर सूचना दे दी। कुछ देर बाद अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच पंचायत करा कर मामला शांत कराया। इसके बाद दुल्हन ने फोन करके प्रेमी को लखनऊ से बुलाया। मंगलवार की सुबह प्रेमी परिजनों के साथ मैरिज लॉन पहुंचा। वहां दुल्हन का प्रेमी संग जयमाल कराया गया। इसके बाद शादी और फेरों की रस्में पूरी कर दुल्हन को प्रेमी के साथ विदा कर दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."