Explore

Search

November 1, 2024 9:06 pm

मिट्टी में मिला देंगे…..ये सबको जता देंगे…बाबा का बुलडोजर माफिया को हिला देंगे….

2 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की संपत्ति ध्वस्त की जा रही है। अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि इनके खिलाफ भी जल्द ही एक्शन शुरू हो जाएगा।

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के आरामगाह के रूप में जफर अहमद के घर को माना जाता था। इस घर पर अब बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। उमेश पाल हत्याकांड में यह बड़ा एक्शन चल रहा है। संकड़ी गलियों के कारण एक्शन में कुछ दिक्कत हुई, लेकिन सामान को बाहर निकाला गया। इसके बाद माफिया को मिट्‌टी में मिलाने का सिलसिला शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या करने के बाद जफर अहमद के इसी घर पर शूटर अतीक की पत्नी शाइस्ता से मिलने के लिए आए थे।

अतीक के अवैध कारोबार देखता है जफर

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन का बेहद करीबी जफर अहमद बताया जा रहा है। उसके बारे में सूचना यह है कि वह माफिया डॉन अतीक अहमद के अवैध कारोबार को देखता है। उसके लगातार अतीक के संपर्क में होने की भी बात सामने आई है।

सीएम योगी ने भरी थी हुंकार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में साफ किया था कि प्रयागराज एनकाउंटर में माफियाओं को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। बुलडोजर एक्शन के जरिए माफिया को मिट्‌टी में मिलाने की हुंकार को सफल होते देखा गया।

जफर के घर से मिले दो विदेशी हथियार

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के ठिकाने यानी जफर अहमद के घर से दो हथियार बरामद किए गए हैं। ये हथियार विदेशी बताए जा रहे हैं। इन हथियारों का लाइसेंस था या नहीं, इसकी जांच पुलिस की ओर से किए जाने की बात कही जा रही है।

घर से निकाला सामान और एक्शन शुरू

योगी सरकार का बुलडोजर बुधवार को जफर अहमद के घर पहुंचा। शुक्रवार को हुई घटना के छठे दिन एक्शन शुरू हो गया है। जफर के घर का दरवाजा तोड़ने के बाद भीतर से सामान निकाला गया। इसके बाद एक्शन शुरू हो गया।

एक्शन के दौरान मिले हथियार

जफर अहमद के घर पर एक्शन के दौरान राजनीतिक पोस्टर और विदेशी हथियार मिले हैं। उन हथियारों को पुलिस ने अपने पास जब्त किया है। इसके अलावा शाइस्ता परवीन के मायावती की पार्टी बसपा के पोस्टर भी यहां से बरामद किए गए।

जफर पर लगा है उगाही का आरोप

जफर अहमद पर उगाही का आरोप लगा है। उसकी अवैध प्रॉपर्टी पर एक्शन हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर अतीक का परिवार रहता था। जफर के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज होने की बात सामने आई है।

तीन करोड़ का है मकान

जफर अहमद के मकान की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसका अवैध तरीके से निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया। जफर अहमद पर कई मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है।

लखनऊ में अतीक के घर से एसयूवी जब्त

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने लखनऊ स्थित अतीक अहमद के घर पर छापा मारा था। इस दौरान अतीक अहमद परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड दो एसयूवी को जब्त किया गया। घर को सील कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."