ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा : वृंदावन की होली में इस बार काशी का रंग कान्हा के भक्तों के सिर चढ़कर बोलेगा। इस बार काशी में तैयार फेटा और पगड़ी पहनकर बांके बिहारी भक्तों के संग होली खेलेंगे। बाबा विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले परिवार के मोहित दास महाराज ने कान्हा की भी पगड़ी को तैयार किया है। भक्तों के साथ बांके बिहारी रंग और गुलाल से होली खेलेंगे।
काशी में तैयार हुई कान्हा की पगड़ी
वृंदावन में बांके बिहारी भगवान बनारस में तैयार फेटा पगड़ी पहनकर फागुनोत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। काशी से पहली बार बांकेबिहारी को फागुन उत्सव पर पगड़ी भेजी गई है। श्री काशी विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले परिवार ने इसे तैयार किया और रविवार को इसे लेकर मथुरा रवाना हो गए। मोहित दास ने बताया कि इसे रेशम और मखमल से तैयार किया गया है। जरी और स्टोन का काम भी हुआ है। पगड़ी में कलगी लगी है। इसमें नगीने की लटकन भी लगाई गई है, जो पगड़ी की खूबसूरती बढ़ा रही है।
बाबा विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले नंदलाल अरोरा ने बताया कि सोमवार को पगड़ी बांके बिहारी मंदिर में अर्पित की जाएगी। मंदिर प्रांगण में रंग भरनी एकादशी के दिन ठाकुर जी फेटा और पगड़ी को धारण करेंगे।
मंदिर में जमकर उड़ेगा गुलाल
ठाकुर जी के मंदिर का वातावरण होली के समय रंग बिरंगा रहता है। रंग भरनी एकादशी के दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का प्रांगण सत रंगी हो जाता है। हजारों भक्त होली पर वृंदावन पहुंचते हैं। मंदिर में इस बार करीब 150 किलो अबीर गुलाल उड़ाया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."