कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार सुबह लखनऊ में मेट्रो के एमडी सुशील कुमार के साथ हजरतगंज स्टेशन से सचिवालय तक मेट्रो में सफर सफर किया। इस छोटी सी यात्रा के दौरान उन्हों ने यात्रियों से बात की और साथ में फोटो भी खिंचवाएं। बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत में पहली बार मैंने किसी मेट्रो में सफर किया है, लखनऊ मेट्रो भी विदेशों जैसे ही चल रही है। पूर्व सीएम सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बाबा रामदेव की इस मेट्रो यात्रा पर एक मजेदार टवीट भी किया है।
शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील
उत्तर प्रदेश की यात्रा पर पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार सुबह लखनऊ के गोमती नगर में नि: शुल्क योग शिविर का आयोजन किया। जिसके बाद उन्होंने मेट्रो के एमडी सुशील कुमार के साथ हजरतगंज स्टेशन से सचिवालय तक मेट्रो में सफर सफर किया। बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत में पहली बार मैंने किसी मेट्रो में सफर किया है, लखनऊ मेट्रो भी विदेशों जैसे ही चल रही हैं, इसका सफर लोगों को करके शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना चाहिए।
बाबा रामदेव ने नवाबों के शहर लखनऊ की जमकर तारीफ की। उन्होंने लखनऊ की तुलना विदेशों से कर डाली। बोला कि मैंने पहली बार मेट्रो में सफर किया। जिस तरह से विदेशों में व्यवस्था है उसी तरह लखनऊ में भी मेट्रो व्यवस्था शुरू हो गई। इसके साथ ही मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से भी बातचीत की।
सपा का काम ~ बाबा जी प्रणाम pic.twitter.com/RWOcODpuDu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023
रामदेव की यात्रा पर अखिलेश का ट्वीट
योग गुरू बाबा रामदेव के लखनऊ मेट्रो में सफर के बाद मीडिया से बात करने का टवीट शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा कि “सपा का काम – बाबा जी प्रणाम। अखिलेश यादव के इस तंज के अंदाज में किए गए टवीट पर लोग जमकर के प्रतिक्रिया दे रहे है। तो वहीं विपक्ष के लोग इस टवीट का दूसरा अर्थ निकाल रहे है। आपको बता दे, कि लखनऊ मेट्रो देश में सबसे तेज बनने वाली मेट्रो थी। जो कि सपा के अखिलेश यादव की सरकार में बनी थी।
सीएम योगी से भी की मुलकात
योगगुरु बाबा रामदेव ने सीएम योगी से मुलाकात की। मालूम हो कि बाबा रामदेव के साथ अन्य शिष्यों ने सीएम से बातचीत किया। सीएम योगी ने बाबा रामदेव को एक जनपद एक योजना के तहत यूपी के प्रमुख कुछ उत्पादों के तोहफे भेंट किए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."