आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के थाना क्षेत्र परसपुर में मवेशी चोरी का सिलसिला थमने के बजाय निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन भैंस पड़वा चोरी की वारदात पुलिस के लिये चुनौती का सबब बनती ही जा रही है। वहीं मवेशी चोरी वारदात का खुलासा कर पाने में परसपुर पुलिस असहाय नजर आ रही है। जिससे मवेशी चोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम रमवापुर धनुही निवासी ओम प्रकाश ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि अज्ञात चोरों ने उसकी तकरीबन दो लाख कीमत की 3 भैंस एक पड़वा उसके घर से वाहन पर लादकर चोरी कर लिया। पशुपालक के लड़के अभिषेक ने बताया कि उसके पिता देर रात में निमंत्रण से वापस घर आये, तब दरवाजे पर पेड़ के नीचे उसकी भैंस बंधी थी। इसके बाद परिवारीजन सो गए। तभी अज्ञात चोर उसकी तीन भैंस एक पड़वा चुरा ले गये। परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि घर के बगल में थोड़ी दूरी के नहर पर उसके भैंस को किसी वाहन पर लादकर चोर लेकर चले गए।
पखवाड़े भर पहले भी हुई थी जानवरों की चोरी
इसी माह में पखवाड़ा भर पहले मवेशी चोरों ने ग्राम छितौनी डेहरास में रात में एक भैस व एक पड़िया चोरी कर लिया। ग्राम डेहरास छितौनी निवासी सोमेश प्रताप सिंह ने पुलिस को इसकी तहरीर दी। और कहा कि बीते 4/5 फरवरी की रात में मोहना चौराहा स्थित उसके मड़हा हाता में बंधी भैंस पड़िया कीमत तकरीबन 60 हजार रुपये अज्ञात चोर खोलकर चुरा ले गए। और पिकप गाड़ी पर लादकर चले गए। सुबह घर से थोड़ी दूरी पर भैंस के पांव व गाड़ी के पहिये के निशान जमीन पर देखा गया। इस बाबत परसपुर थाना के इंस्पेक्टर संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और वारदात की जाँच शुरू कर दी गयी है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक जगत पति त्रिपाठी को सौपी गयी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."