Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 8:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपने कारनामे से फिर चर्चा में यूपी पुलिस, एक और कारोबारी के साथ कर दिया कांड

32 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है। बुधवार को दो दारोगा और एक सिपाहियों ने हार्डवेयर कारोबारी को डरा धमका कर 5.30 लाख रुपये लूट लिए थे। कारोबारी ने सचेंडी थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। गुरुवार शाम दारोगा यतीश कुमार, दारोगा रोहित सिंह और कॉन्स्टेबल अब्दुल राफे को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इससे पहले कई कारोबारी के साथ पुलिस ऐसा कर चुकी है। पुलिस कस्टडी में एक व्यापारी मौत भी हो चुकी है।

कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले सत्यम शर्मा हार्डवेयर कारोबारी हैं। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि बीते बुधवार को व्यापार के सिलसिले में कानपुर आया था। देरशाम घर के लिए वापस जा रहे थे। इसी दौरान भौती स्थित दीपू चौहान ढाबा के पास तीन पुलिस कर्मियों ने रोक लिया, जिसमें से एक ने वर्दी पहनी थी, दो पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में थे। कारोबारी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने डरा धमका 5.30 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित ने घटना की जानकारी सचेंडी थाना को दी थी।

पुलिस की जांच में दोषी निकले पुलिस कर्मी

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि पीड़ित युवक ने सचेंडी थाने में शिकायत की थी। जब इस घटना की सचेंडी थाना प्रभारी द्वारा जांच की गई तो उसमें आरोप सही पाए गए। तीनों पुलिस कर्मियों की पहचान एसआई यतीश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल राफिद यह दोनों पुलिस कर्मी सादी वर्दी में थे और वेस्ट जोन में तैनात हैं। इसके साथ ही दारोगा रोहित सिंह थाना सचेंडी में तैनात है। तीनों पुलिस कर्मियों अरेस्ट कर लूट, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस कर्मियों के पास से 5.30 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

जुआरियों ने की थी मुखबिरी

हार्डवेयर कारोबारी की मुखबिरी जुआरियों ने की थी। जुआरियों ने पुलिस से मुखबिरी की थी कि सत्यम शर्मा नाम का करोबारी बड़ी रकम लेकर शाम के वक्त यहां से निकलेगा। वेस्ट जोन की स्वाट टीम लालच में आ गई। पुलिस ने जाल बिछाकर घर लौट रहे कारोबारी को पकड़ लिया। उसे डरा धमका कर 5.30 लाख रुपये लूट लिए। अब पुलिस उन जुआरी मुखबिरों को भी तलाश रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़