इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भागलपुर के पुलिया के टूट जाने की वजह से वहां पर कार्य को अधूरा छोड़ कर उस जगह पर आने जाने वाले पद यात्रियों को बैरिकेडिंग के माध्यम से कैसे रोका जाए इन सब की सुविधा नहीं होने की वजह से वहां पर आए दिनों रात में दुपहिया से आने वाले करीब दो तीन लोगों को चोटें आ चुकी है और घायल हो चुके हैं।
जब वहां पर उस पुलिया को मानव अधिकार सहायता संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रभारी व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी अपने टीम के लोगों के साथ उधर से आए तो इन्होंने देखा तो वहां तुरंत गाड़ी खड़ी करके अपने पदाधिकारियों के माध्यम से वहां पर खंभा डंडा लगवा कर और वहां पर पत्थर कुछ मात्रा इकट्ठा करवा दिए ताकि वहां पर आने जाने वाले यात्रियों को यह पता चल सके कि यहां पर पुलिया का कार्य अभी कुछ बाकी है। आगे जाने में खतरा है। वह अपने सही रास्ते से सही तरीके से निकल सके ताकि दुर्घटना की घटनाएं न घट सके।
उन्होंने कहा यह सेतु निर्माण विभाग के इस लापरवाही के वजह से आज यहां पर तमाम जो यात्री आ जा रहे हैं घटनाएं घट रही है यह उनकी लापरवाही है। मौके पर जिले का जिला कोषाध्यक्ष राजन गुप्ता जिले के मंत्री रंजीत गुप्ता इत्यादि लोग वहां पर यह कार्य किए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."