आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. महिला बाल विकास और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्नेह एवम पोषण शिविर के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और परामर्श सत्र आयोजन झुंडवा ग्राम पंचायत में किया गया.
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कुपोषण उन्मूलन अभियान के तहत सातों उपखंड की अधिक कुपोषण वाली ग्राम पंचायतों में 13 से 25 फरवरी तक विशेष शिविरो का आयोजन किया जा रहा है.इसके तहत झुंडवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गावो के 0 से 6 वर्ष तक के बच्चो और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की स्वास्थ्य के मापदंडों रक्तदाब, शुगर ,हिमोग्लोबिन की जांच की गई और उन्हें परामर्श सत्र में हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक सेवन करने, तेजमिर्च मसाले वाले आहार का परीत्याग करने ,अधिक वजन नहीं उठाने कोई भी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी गई .
बच्चे के जन्म के जन्म के बाद वो कुपोषित नहीं हो इसके लिए ध्यान में रखे जाने वाली विशेष बात 6 माह तक केवल स्तन पान कराएं पानी भी नहीं पिलाए.
उन्होंने बताया की शिविर का उद्देश्य कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाना है इसके लिए समुदाय के लोगो और महिलाओं यह बताया जा रहा है की बच्चे को ऊपरी आहार कब कब ,कितना , और कैसे देना है ताकि वो कुपोषित हो कर बीमार ना पड़े.
शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक ,चंद्रा जोशी, विमला शर्मा,सुरजीत कोर , चिकित्सा विभाग से ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर ललित शर्मा, रामहंस , मेल नर्स मनीष गुप्ता सहित रोहित रसूलपुरा रहमान नगर मोतीपुरा की कार्यकर्ता और सहयोगीनिया भी उपस्थित थी.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."