Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

अखिलेश और स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधते हुए निरहुआ ने कहा, ‘7 जन्म तक नहीं आएगी सपा सरकार…’

34 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

आजमगढ़: आजमगढ़ पहुंचे भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua News) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर बोला है। सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार 2027 नहीं, 7 जन्म तक नहीं आएगी यह अगर किसी भ्रम में कोई अधिकारी या कोई नेता हो क्योंकि इस देश की जनता ने जान लिया है। इस देश के प्रधानमंत्री के बेटे को मुख्यमंत्री के बेटे को इस देश को चलाने का हक नहीं है। इस देश को चलाने का हक जनता का है। जैसा जनता चाहेगी वैसा देश चलेगा।

निरहुआ ने कहा कि पूरी देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है। वहीं सीएम योगी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। जो लोग सपना देख रहा है उनको सपना देखने दीजिए आप लोग निश्चिंत होकर सीएम योगी के ऊपर भरोसा रखिए हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।

सांसद निरहुआ ने स्वामी प्रसाद मौर्य जमकर बोला हमला

निरहुआ ने कहा कि आप जानते हैं की हर युग में राम थे तो रावण भी था कृष्ण थे तो कंस भी था। यदुकुल में अगर कृष्ण पैदा हुए तो उसी वंश में कंस भी पैदा हुआ कहने का अर्थ मेरा यह है कि अगर इस युग में भी कलयुग में भी भगवान को मानने वाले लोग भगवान की पूजा करने वाले लोग हैं धर्म को मानने वाले भी हैं। कुछ लोग अधर्मी भी हैं जो अधर्मी होगा हमारे धर्म के खिलाफ बात करेगा।

निरहुआ बोले कि हमारे राम के खिलाफ बात करेगा हमारे रामचरितमानस के खिलाफ बात करेगा पर यह है कि जिस तरह से भगवान ने अधर्मियों का नाश किया था, मैं यह समझता हूं कि आज का समय है वर्तमान काल में हमारे जनता के दिलों में भगवान राम भगवान कृष्ण जय गंगे और इन अधर्मियों को सजा देंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़