Explore

Search

November 2, 2024 4:57 am

नाचिए DM मैडम नाचिए, लोकतंत्र है…काश इतनी लचक माँ बेटी से मिलने के दौरान दिखाई होती तो दोनों ज़िन्दा होतीं

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर: कानपुर देहात के मडौली गांव में अतिक्रमण हटाने आई पुलिस और प्रशासन की टीम के सामने झोपड़ी में मां बेटी ने की आग में जलकर मौत हो गई। इस घटना में महिला का पति भी झुलस गया। आग लगने के दौरान झोपड़ी के अंदर से मां बेटी की चीख की आवाजें आती रहीं और बाहर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे। दिल दहला देने वाले इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी उबाल है। ट्विटर पर यूजर्स घटना से संबंधित अलग अलग वीडियो शेयर कर योगी सरकार की पुलिस और प्रशासन पर बड़े सवाल उठा रहे हैं। लोग कानपुर की डीएम नेहा जैन को उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में नेहा किसी पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं। ट्विटर पर ‘कानपुर देहात’ कीवर्ड लगातार ट्रेंड कर रहा है।

सूरज शुक्‍ला नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- ‘कानपुर देहात में यही एक परिवार झोपड़ी डालकर जमीन कब्जा किये था..? बाकी पूरा शहर कब्जा मुक्त होगा। न कहीं अतिक्रमण होगा न अवैध इमारतें होंगी…? सारे भू-माफिया ज़मीदोज़ हो चुके होंगे..?? या सिर्फ गरीब जिंदा जलने के लिए ही है…?’

‘जितनी लचक इस वीडियो में दिख रही है काश…’

एक अन्‍य यूजर ममता त्रिपाठी ने कानपुर डीएम नेहा जैन के डांस करने का पुराना वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है। उन्‍होंने लिखा है- ‘प्रतिभावान कलेक्टर हैं कानपुर देहात की नेहा जैन…जितनी लचक इस वीडियो में दिख रही है काश उतनी लचक मां बेटी से मिलने के दौरान दिखाई होती तो, दोनों जिंदा होतीं। प्रमिला ने मरने से पहले बोला है कि डीएम मैडम ने डांट कर भगा दिया था और कप्तान ने भी। नाचिए लोकतंत्र है..।’

‘बधाई हो मैडम…’

हिमांशु मिश्रा लिखते हैं- ‘कानपुर देहात की डीएम साहिबा, एसएसपी को ये आग में खाक हो चुकी दो लाशों और उस झोपड़ी की तस्वीर भेंट करनी चाहिए… जिसे तबाह करने के लिए इनके अफसरों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाई। बधाई हो मैडम।’

 

‘यूपी सरकार कितना सही है बुलडोजर एक्‍शन’

ट्विटर यूजर विविधा लिखती हैं- ‘कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान जिंदा जलकर मां-बेटी की मौत। यूपी सरकार देख लीजिए कितना सही है आपका बुलडोजर एक्शन। दोनों ने अफसरों के सामने ही ख़ुद को अग्नि के हवाले कर दिया।’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."