Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

जाली नोटों के कारोबारियो को पकड़कर बरामद किया पांच लाख के नकली नोट

11 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा की पुलिस तथा एसओजी टीम ने जाली नोटों के कारोबारियो को धरदबोचा और उनके पास से पांच लाख 90 हजार नकली नोट के साथ ही 95 हजार का असली नोट भी बरामद किया है।साथ ही गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर के जेल भेजा है।

क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम के निर्देश पर नगर कोतवाल राकेश सिंह एवं एस ओ जी टीम के प्रभारी संतोष कुमार सिंह काफी दिनों से नकली नोटों के कारोबार करने वालों की तलाश कर रही थी।

सोमवार की देर रात्रि को उतरौला मार्ग से हवलदार पुरवा की ओर जाने वाले सड़क के पास एस ओ जी टीम के रणधीर सिंह,महेंद्र कुमार यादव,यशवंत यादव,अमित यादव, अरविंद कुमार ने स्विफ्ट डिजायर कार के साथ ही नरसिंह नारायण शर्मा पुत्र राम अभिलाख निवासी करमडीह भट पुरवा,दिलीप कुमार तिवारी पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी परसिया पंडित पुरवा थाना धाने पुर, बहराइच जिले के थाना पयागपुर निवासी ननके शर्मा पुत्र मुंन्ना लाल को गिरफ्तार किया।

इनके पास से पांच सौ रुपये का जाली नोट पांच लाख 90 हजार एवं असली नोट 95 हजार रुपये, एक सुटकेश, आठ गड्डी नोट के सादा पेपर, एक पिस्टल नकली, 4 वाहन नम्बर प्लेट, चार मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है। तीनो अभियुक्तों के प्रति विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना कर दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़