इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया,सलेमपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत साहोपार भीसादेई में बृहस्पतिवार की रात आई एक बरात में अराजक तत्वों ने बज रहे डीजे को जलाने और तोड़फोड़ कर सामान चुरा लिये।
इस संबंध में साहोपार निवासी भरत कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय किशुनदेव ने भटनी पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार की रात उनके घर बारात आई थी। जिसमें डीजे बज रहा था ।इसी बीच गांव के ही कुछ अराजक तत्वों ने बरात में किसी बात को लेकर डीजे को आग लगा दी तथा वाहनों में तोड़फोड़ किया और सेक्शन पाइप को भी तोड़ दिया।साथ ही जानमाल की धमकी देते हुए चार बकरियां भी उठा ले गये ।
उन्होंने पुलिस से अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ।इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."