Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

“बजट पर चर्चा- किसानों के साथ” ; वर्चुअल माध्यम से राज्यमंत्री ने किया सम्बोधित

14 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा सलेमपुर विधानसभा के सजाव गांव में “बजट पर चर्चा- किसानों के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उत्तरप्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पेश किए गए बजट में मोटे अनाज को श्री अन्न नाम देकर विशेष योजना बनाई गई है।

भारत मे मोटा अनाज प्राचीन काल से प्रचलन में रहा है, आमजन को इसके प्रयोग के लिये जागरूक करने के लिये सरकार द्वारा बजट में प्रावधान किया गया है, बजट में सरकार ने कृषि और किसान कल्याण के लिये सवा लाख करोड़ रुपये दिया है।

उन्होंने कहा कि श्री अन्न मानव शरीर को स्वस्थ रखेगा और किसानों को समृद्धशाली बनाएगा।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में कृषि को युवाओं से जोड़ने का प्रावधान किया है, नए संयंत्रों के माध्यम से सरकार ने खेती – किसानी में अत्याधुनिक प्रयोग के माध्यम से युवाओं को खेती में भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करने का कार्य किया है।

जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि सरकार ने बजट में किसानों को महत्व देकर सरकार किसानों की खुशहाली के दिशा में प्रयास किया है।

बजट पर चर्चा कार्यक्रम को डॉ एस एन सिंह, बृजेश धर दुबे, रामेश्वर सिंह, चंद्रभूषण सिंह, डॉ अमरीश चन्द्र कौशिक ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र दुबे ने किया और संचालन किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवराज मणि सिंह, सुमन्त , रत्नेश मिश्र, भारत दुबे, विकास सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शमशुदीन रामेश्वर सिंह, राजा द्विवेदी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़