Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 9:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

संकुल स्तरीय समिति की स्थापना दिवस का हुआ आयोजन

47 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड बेलसर अन्तर्गत पकवान गांव में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रेयांश संकुल स्तरीय समिति (माँ बाराही) की आमसभा/स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम बतौर मुख्यातिथि की भूमिका में रहे प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप जयशील, सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी अमरनाथ सोनकर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वार्षिक आमसभा में प्रभारी खंड विकास अधिकारी द्वारा बैठक में सम्मिलित सभी महिलाओं को आजीविका बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।तत्पश्चात सहायक विकास अधिकारी आईएसबी द्वारा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

ब्लॉक मिशन प्रबंधक पवन कुमार ने रेयांश संकुल स्तरीय समिति का परिचय,उपलब्धि मिशन एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए समूह /ग्राम संगठन/सीएलएफ की बारीकियों के बारे के बताया ।

उक्त बैठक में बीसी सखी सुनीता सिंह व बैंक सखी खुशबू सिंह द्वारा अपनी सफलता के बारे में बताया गया कि वे स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपनी ग्राम पंचायत/क्षेत्र स्तर तक अपनी नयी पहचान बना रही है एवं उपस्थित अन्य महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ बैठक में भाग लिया।

इस दौरान ब्लॉक मिशन पवन कुमार,कुलदीप कुमार ,राकेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह,बृजेश मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर, संकुल स्तरीय समिति की अध्यक्ष सोनी सिंह सचिव रीता एवं कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता तथा बैंक सखी रेनू सिंह व समूह/ग्राम,संगठन/संकुल स्तरीय समिति के पदाधिकारी /सदस्य/कैडर भी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़