Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

हरियाली को लील रहे हैं बेखौफ ठेकेदार 

14 पाठकों ने अब तक पढा

जय प्रकाश सिह की रिपोर्ट

करनैलगंज गोण्डा । जहाँ एक ओर आम के पेड़ों में बसंत ऋतु आने पर फूल आने शुरू हो गए है । वहीं प्रशासन शाशन के कड़े नियमों से बेखबर समूची धरती को हरियाली विहीन करने वाले ठेकेदार आम व जामुन के पेड़ों पर खुलेआम धड़ल्ले से आरा चले रहे है । उन्हें न तो वन विभाग का भय है न ही योगी सरकार के पुलिस प्रशासन का।

आपको बताते चलें ग्राम पंचायत नकार में आम व जामुन के पेड़ों को वन माफिया दिन दहाड़े काट ले गए जब कि कुछ बोटा आम के अभी भी वही पड़े है । प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे वन माफिया धड़ल्ले से हरियाली पर आरा चला रहे हैं।

इस बाबत वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आम के पेड़ काटे जाने की उन्हें कोई जानकारी नही है । अगर ऐसा हुआ है तो सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

वही हल्का चौकी इंचार्ज चचरी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि हम अभी न्यायायलय में है हमें कोई जानकारी नही है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़