Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आईटीएमएस सिस्टम के तहत ऑटोमेटिक चालान की प्रक्रिया शुरू

9 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट 

फ़िरोज़ाबाद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आईटीएमएस सिस्टम के तहत ऑटोमेटिक चालान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इस प्रक्रिया के तहत पहला चालान दो पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वालों का किया गया है। नगर आयुक्त का कहना है कि यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा।

आपको बता दें कि फिरोजाबाद में स्मार्ट सिटी योजना के तहत आईटीएमएस सिस्टम से ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया विगत लंबे समय से चल रही थी, जिसका कुछ दिनों पूर्व स्टाइल भी किया गया था। लेकिन अब यह प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू की गई है।

नगर निगम में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया आईटीएमएस सिस्टम के तहत यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और लोगों को यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए इस सिस्टम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट दुपहिया वाहन पर तीन सवारी या सिगनल जंप करने वालों ऑनलाइन चालान किए जाएंगे

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़