आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना उमरी बेगमगंज में गुरुवार को सूर्य कुमार शुक्ला पुत्र शिव प्रसाद शुक्ला ने सूचना देकर अवगत कराया कि बीते 01 फरवरी 2023 को रात्रि करीब 10.30 बजे मेरे पुत्र सुनील शुक्ल को छीनैती की नियत से विपक्षी प्रिंस तिवारी व उसके साथी द्वारा रोककर तमंचे से फायर कर हत्या कर दी गई हैं।
उक्त सूचना पर थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमे गठित कर थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज संजीव वर्मा को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशक्रम का अनुपालन करते हुये पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान पतारसी-सुरागरसी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाला आरोपी अभियुक्त टनटनवापुर मौजा लिलोइकला निवासी प्रिंस तिवारी उर्फ प्रिंस प्रकाश तिवारी पुत्र शिवमगन तिवारी को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर एक अदद आलाकत्ल पेचकस बरामद कर लिया है।
वहीं पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक सुनील शुक्ल व अभियुक्तगण की गाड़ी आमने- सामने आ जाने के कारण कहासूनी, गाली-गलौज व मारपीट होने लगी, मारपीट के दौरान अभियुक्तगण द्वारा गाडी से पेचकश निकाल कर गर्दन पर वार कर दिये जिससे सुनील शुक्ला को अन्दरूनी चोटे आयी, जिसके कारण सुनील शुक्ला की मृत्यु हो गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 36/2023 की धारा 341, 504, 302, 34 भादवि के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."