राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। सलेमपुर के पुरैना गांव में ग्राम चौपाल गांव की समस्या, गांव में समाधान का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों की समस्या सुन उनका निस्तारण किया गया।
पन्ना देवी, द्रोपदी, सैदुन निशा, चन्द्रावती आदि महिलाओं ने वृद्धा एवम विधवा पेंशन दिलाने की मांग की।
गांव में नाली, सोखता निर्माण, रास्ता, आवास, शौचालय सम्बंधित शिकायते आयी जिसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विकास को नई गति देने तथा वहां की समस्या को वहीं पर निपटाने के लिए हर शुक्रवार को होने वाले ग्राम चौपाल में लोगो की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है।
चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की वास्तविक समस्याओं से शासन को रूबरू कराया जा रहा है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विकास को नई गति देने तथा वहां की समस्या को वहीं पर निपटाने के लिए हर शुक्रवार को होने वाले ग्राम चौपाल में लोगो की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है।
ग्रामीण चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की वास्तविक समस्याओं से शासन को रूबरू कराना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ आमजनमानस को सीधे मिल रहा है।
उक्त अवसर पर अजय दूबे वत्स,अमित सिंह, रविशंकर मिश्र, वीरेन्द्र कुशवाहा, जटाशंकर दूबे,राजाराम दूबे, शिवेश दूबे, शैलेश दूबे,अनूप उपाध्याय, अनूप मिश्रा,अभिनाश सिंह,ग्राम प्रधान सरिता देवी,खण्ड विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश,अभिषेक सिंह,अनिल चौबे,व्यास देव,विमल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."