नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद । टूण्डला में ईको कार की स्टेरिंग फेल होने से टकराई डिवाइडर से जिससे आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको के पूरी तरीके से उड़ गए परखच्चे।
यह हादसा जब हुआ जब इको कार टूण्डला की तरफ से फ़िरोज़ाबाद के तरफ आ रही थी। उसी समय अचानक इको की स्टेरिंग फेल हो गई जिससे कारण हाईवे पर फ़िरोज़ाबाद की ओर से जाने वाले मार्ग पर आ गई जो कि फिरोजाबाद की ओर से आ रही मारुति वैन से टकराई।
इस हादसे में लगभग आधा दर्जन से लोग अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
घटना स्थल पर उपस्थित गौरव युवक के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया यह ईको कार टूण्डला से फ़िरोज़ाबाद की तरफ आ रही थी। उसी समय फिरोजाबाद की तरफ से जा रही कार में टकराई और रेलिंग में डिवाइडर से जा लगी जिसमें इको कार चालक सहित चार पांच लोग गंभीर रूप से हुए हैं।
घायल घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल नजदीकी थाना को दी गई जहां क्रेन की सहायता से एक्सीडेंटल गाड़ियों को किया गया अलग रास्ता को साफ किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."