आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग में बेटियों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने हेतु शासन द्वारा भेजी गई एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने हेतु किया रवाना। यह एलईडी वैन गांव से शहर तक बेटियों को स्कूल जाने एवं पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुये बेटियों के पढ़ाई के संबंध में विशेष जानकारियां भी दी जाएंगी।
“पढ़ रही बेटियां, बढ़ रही बेटियां” शिक्षा बेटियों को सशक्त बनाती है। आज हमारे प्रदेश एवं देश में बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। अपनी बेटी के सपनों को उड़ान दें उन्हें सशक्त बनाएं।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक गणेश गुप्ता, व्यायाम अध्यापक संजय सिंह सहित विभाग अन्य तमाम अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."