इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी( देवरिया)। मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे युवक को दुबौली मोड़ जो थाने से 100 मीटर की दूरी पर फुलवरिया रोड पर स्थित है पर रात्रि के लगभग 8:30 बजे के आसपास 20 से 25 की संख्या में युवक जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे ट्रॉली पर चढ़कर युवक लक्की गुप्ता एवं डीजे के तीन कर्मचारियों को बुरी तरह से पीट-पीटकर अधमरा कर दिए तथा उसके बाद ट्रैक्टर के हेड लाइट को तोड़ दिए। उसके बाद वह सारे युवक वहां से भाग चले। सभी युवक जिनको पीटा गया अधमरा स्थिति में सड़क पर बुरी तरह से कराह रहे थे। तब तक आसपास और कस्बे के कुछ लोग पहुंचे और उन घायल युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी पर ले गए जहां उन सभी युवकों का इलाज पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुआ।
घायल लड़कों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी में मेडिकल कराने की बात हुई तो डॉक्टर आबिद अली कहना था कि मेडिकल कल होगा । आप लोग इस समय जाइए कल आइएगा।
उक्त घटना की तहरीर घायल युवक लक्की गुप्ता ने थाने पर दिया। घायल युवक लक्की गुप्ता का कहना है कि मेरा किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं है फिर मुझे क्यों पीटा गया। लकी गुप्ता के पीठ एवं सीने मे काफी चोट लगा हुआ है।
उक्त मामले के संदर्भ में थानाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लकी गुप्ता का तहरीर मिला है। मामला दो गुट के बीच मारपीट का है। एक गुट भरौली तथा दूसरा गुट केन यूनियन लिटीहां का है। 1 सप्ताह पूर्व दोनों गुटों के बीच मारपीट हुआ था। घटना के समय थाने के दो सिपाही घटनास्थल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष ने पुनः बताया कि युवक भाटपार रानी कस्बा का निवासी है। इसलिए उसको पीटा गया। क्या कस्बे का हर युवक पीटा जाएगा यह बात समझ से परे लगता है यह एक बहुत बड़ा यक्ष प्रश्न है। ट्रैक्टर ट्राली भी कस्बा के गुप्ता टेंट हाउस का ही है। क्या इसलिए उसको तोड़फोड़ और क्षतिग्रस्त किया गया कि यह भी कस्बा के ही निवासी का है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."