Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शादी से पहले दूल्हे के घर पर आशिक ने लगाया ऐसा पोस्टर कि मच गई खलबली

50 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

हापुड़: यूपी के हापुड़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दूल्हे के घर एक सिरफिरे आशिक ने पोस्टर चिपका दिया। बारात न लाने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव फरीदपुर में करिश्मा का परिवार रहता है। हाल में उसकी शादी तय हो गई और 17 फरवरी को बारात आनी है। इसके बाद एक सिरफिरे आशिक ने दूल्हे के घर पर एक पोस्टर लगा दिया। पोस्टर देख गांव के लोग हैरान हो गए। पोस्टर में दूल्हे को बारात लाने पर जान से मारने की धमकी लिखी थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इस मामले की पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

लड़की के आशिक ने पर्चे में दूल्हे को दी धमकी दी है। इसमें लिखा है कि करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना। बारात आई तो जिंदा नहीं बचेगा दूल्हा। बारात को श्मशान बनाने की दी धमकी। दावत के साथ गोली भी खानी हो तो बाराती आए। इसकी वीडियो भी बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। परिवार के लोग दहशत में हैं, परिवार की तहरीर पर मामला पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा- डरने की जरूरत नहीं

उधर इस मामले में सिंभावली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया, दूल्हे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी व्यक्ति दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को डरने की कोई जरूरत नहीं है। हमने आश्वासन दे दिया है, फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़