Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 7:57 am

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरी बाजार में प्लेसमेंट 02 फरवरी को

72 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरी बाजार ने बताया है कि रा०औ० प्रशि०संस्थान, गौरीबाजार में 02 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से आरडी कंसल्टेंसी, कापरेटिव चौराहा देवरिया के माध्यम से कंपनी जय इंटरप्राइजेज गांधी नगर गुजरात में जॉब हेतु प्लेसमेन्ट किया जायेगा।

तकनीकी योग्यता आई०टी०आई० उत्तीर्ण तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 तक होनी चाहिए है। अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है। प्लेसमेन्ट में जनपद देवरिया के पुरुष वर्ग ही प्रतिभाग करेगें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."