इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। विकास खंड बनकटा के बनकटिया दूबे स्थित राजेन्द्र बाबू महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त अध्धयन कोड संख्या 51751 के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत् एम ए के छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया गया। टैबलेट पाते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विंदा देवी कहा कि छात्राएं किसी भी मामले में अब किसी पिछे नहीं है देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त जज दिनेश चन्द्र सिंह ने कहा कि देश के लिए शहिद हुए सभी सम्मान होना चाहिए।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र एडोवोकेट ग्राम प्रधान गुरसराय धर्मेंद्र कुशवाहा चंदन शर्मा विद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंह कुशवाहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज ठाकुर ग्राम प्रधान अजीत कुमार गौड़ समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."