Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 12:55 pm

बजरी रॉयल्टी नाके के कार्मिकों पर हमले का एक आरोपी गिरिफ्तार

68 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

टोंक। घाड थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन माफिया द्वारा रॉयल्टी नाके के कार्मिकों पर हमले के एक आरोपी को गिरिफ्तार किया गया है।

घाड़ थाना प्रभारी राधाकिशन मीना ने बताया कि 25 जनवरी को दोपहर 1.45 के करीब अवैध बजरी परिवहन माफिया के लोगो द्वारा रंजिशन एक राय होकर देवड़ावास चौकी पर कार्यरत कार्मिकों पर जान लेवा हमला किया और वहा खड़े बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ कर के भाग गए .

उक्त घटना की नाका प्रभारी किशन सिंह द्वारा लिखित में रिपोर्ट दी गई. इस पर प्रकरण 13/2023 धारा 143, 323,307,427 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.उचाधिकारियो के निर्देशानुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर मुलजिमों की तलाश की गई। दौराने तलाश वांछित अभियुक्त महेंद्र पुत्र दिनेश मीना को आयु 21साल ज्योतिपुरा को घटना में उपयोग में ली गई बोलेरों सहित गिरफ्तार किया गया .अन्य आरोपियों और वांछित ऑल्टो कार की तलाश जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."