Explore

Search

November 2, 2024 3:05 am

सिपाही ने फेसबुकिया प्यार का ऐसा दुखद अंत किया कि सुनने वाले कर रहे थू-थू

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित हेतिमपुर के सदर टोला भैंसहा स्थित एक घर में सिपाही (Soldier) के पत्नी (Wife) सोनी का शव (Dead Body) मिला। मृतिका सोनी और सिपाही रोशन राय के बीच इंटरनेट (Internet) से परिचय हुआ। दोनों एक साल साथ रहे और एसपी (SP) की पहल पर नवंबर महीने में शादी (Wedding) के बंधनों में बंधे। कुछ दिन अपने साथ दूसरे जगह कमरे में सिपाही (Soldier) ने अपनी पत्नी (Wife) को रखा और फिर हेतिमपुर दो मंजिला मकान में उसके साथ रहने लगा। जहां पर सिपाही की पत्नी सोनी का शव (Dead Body) मिला। वहीं सिपाही अपना मोबाइल (Mobile) बंद करके फरार है जिस पर मृतका की बहन और मां ने हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया।

इंटरनेट के माध्यम से सिपाही रोशन राय से मृतिका सोनी अंसारी का हुआ था परिचय

जानकारी के मुताबिक, इंटरनेट के माध्यम से पिछले साल सिपाही रोशन राय से मृतिका सोनी अंसारी का परिचय हुआ था। उस समय सिपाही कसया थाना में तैनात था। सिपाही ने अपनी प्रेमिका से शादी का आश्वासन दिया जिसपर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। हेतिमपुर में किराए का मकान लिया और एक साल साथ रहे। बीते नवम्बर महीने में सिपाही अपनी प्रेमिका से किनारा करने लगा। तब प्रेमिका ने 23 नवम्बर को एसपी कुशीनगर से न्याय की गुहार लगाई। मीडिया में बात आने के बाद एसपी धवल जैसवाल ने दोनों को बुलाया फिर मामला शांत करने के लिए एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली थी।

मृतिका अपनी 3 बहनों और एक भाई में से थी सबसे बड़ी

मृतिका की बहन हाजरा ने बताया उसकी बहन तीन बहन और एक भाई थे। उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं और बहन ही सबसे बड़ी थी। उसने 3 महीने पहले सिपाही रोशन राय से प्रेम विवाह किया। हालांकि उस समय भी मामला पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के संज्ञान में था। शादी के कुछ दिनों बाद उसके जीजा सिपाही रोशन राय ने अपने तैनाती स्थल जटहा थाना के पास किराए के मकान में रहने लगे। शादी के बाद सिपाही रोशन राय अपना धर्म अलग होने का हवाला देकर अक्सर मेरी बहन (पत्नी सोनी) को मारते पीटते रहते थे। जिस के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई पर कोई न्याय नहीं मिला।

सिपाही रोशन राय भी मोबाइल बंद करके हो गया फरार

मृतका की मां ने बताया बीते 17 तारीख तक उसकी बेटी से बात हुई लेकिन उसके बाद उससे कोई भी बात नहीं हो पाई। इधर सिपाही रोशन राय भी मोबाइल बंद करके फरार हो गया। जब वह अपनी बेटी का पता करने जटहा थाने पर गए तो उसका ट्रांसफर लाइन में होने की बात कही गई। तब से लगातार वह अपनी बेटी और दामाद को ढूंढ रही थी। लेकिन देर शाम पुलिस उसके घर गई और बताया कि हेतिमपुर एक मकान में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है चलकर पहचान कर लीजिए। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि सिपाही रोशन राय मेरी बेटी की हत्या कर फरार हो गया है।

मृतिका के परिजनों ने सिपाही रोशन राय पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया, कसया थाना क्षेत्र के भैंसाहा में एक सोनी खातून नाम की युवती का शव मिला है। जिसमें उसके परिजनों ने मृतिका के पति रोशन राय पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और आगे की जांच की जा रही है। पीड़ित परिजनों के तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."