Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

शारीरिक संबंध न बनाने पर भाई ने की बहन की अश्लील फोटो वायरल

49 पाठकों ने अब तक पढा

स्नेहिल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

लखनऊः राजधानी लखनऊ में एक बार फिर रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक मौसेरी बहन से शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इसका विरोध करने मौसेरे भाई ने लड़की की फोटो चुराकर उसकी अश्लील फोटो सोसल मीडिया पर वायरल कर दी।

जानिए कहा है पूरा मामला?

मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके का है। यहां युवती की अश्लील फोटो उसके मोसेरे भाई ने वायरल कर दी। पीड़िता का आरोप है कि उसकी मौसेरी बहन ने उसके मोबाइल से चुपके से उसकी निजी फोटो चुरा ली थी। आरोपित उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता है। विरोध पर रिश्तेदारों को फोटो भेजकर वह पूरे परिवार को धमका रहा है।

फोटो दिखाकर संबंध बनाने का बना रहा था दबाव

पीड़िता के मुताबिक वह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कार्यरत है। कृष्णानगर इलाके में किराए पर रहती है। कुछ समय पहले उसकी मौसी की लड़की ने चुपके से मोबाइल से उसकी पर्सनल फोटो निकाल ली। इसके बाद उसने यह फोटो अपने भाई को दे दी। इसके बाद से वह उसे फोटो दिखाकर संबंध बनाने के दबाव बनाने लगा। विरोध जताने पर उसने रिश्तेदारों को फोटो भेज दी। अब वह उसके और परिवार को धमका रहा है। बात न मानने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़