Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी स्कूल बन गया युद्ध का मैदान, महिला टीचरों की चोटी पकड़कर मारपीट 

12 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के राया ब्लॉक के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में दो महिलाएं एक दूसरे के साथ मारपीट करती हुई नरर आ रहीं हैं। फोटो के वायरल होने के चलते लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बताया गया है कि विद्यालय में प्रबंध समिति के गठन के लिए अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हुआ। विभाग के अधिकारियों तक मामले पहुंचने पर जांच की बात अधिकारी कह रहे हैं।

जिस शिक्षा के मंदिर बच्चों को शिक्षा दी जाती हो और बुराई छोड़ अच्छाई के रास्ते पर चलने का ज्ञान दिया जाता हो वह विद्यालय जंग का मैदान बन गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र के बीच पहले तो कहा सुनी हुई और कहासुनी एकदम मारपीट में बदल गई। दोनों के बीच जमकर चोटी पकड़कर मारपीट हुई। मारपीट का फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई फोटो पर कमेंट कर रहा है, तो कोई फोटो की निंदा कर रहा है। मामला विकास खंड राया के प्राथमिक विद्यालय का है। शिक्षामित्र मीना देवी ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में प्रबंध समिति के गठन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पार्वती ने सांठगांठ कर अन्य को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर विद्यालय में शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापिका में गाली-गलौज हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे की चोटी पकड़ कर मारपीट करने लगी।

थाने में दोनों पक्षों ने दी तहरीर

पार्वती गौतम ने बताया कि समिति के गठन को लेकर शुक्रवार को बैठक होनी थी, लेकिन नहीं हुई। शनिवार को समिति का गठन होना था, लेकिन शिक्षामित्र 11 बजे आई थीं। आते ही अभद्र व्यवहार कर मारपीट की है। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। घटना का फोटो किसी ग्रामीण द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना राया में तहरीर दी है।

ब्लॉक राया के खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पड़रारी में शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापिका में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है, उसकी जांच की है। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़