Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

गैस जलाते ही ब्लास्ट में किशोरी के उड़ गए चिथड़े, तीन मकान भी ध्वस्त

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच में सिलेंडर विस्फोट से एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं तीन सगी बहनें हादसे में घायल हो गईं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर एक किशोरी खाना पकाने के लिए किचन में पहुंची। जैसे ही उसने माचिस जलाई, किचन में आग लग गई और सिलेंडर में भयानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए और दो में दरारें आ गईं। घटना में किशोरी की भी मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा तीन सगी बहनें घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के झाला की है। घटना की सूचना के बाद एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मोतीपुर मौके पर पहुंच गए और राजस्व की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है। घटना इतनी भीषण थी कि गांव में हाहाकार मच गया। घटना से कुछ दूरी पर रहने वाले चश्मदीद ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शब्बीर के रिश्तेदार मोहम्मद उमर गोले-पटाखे का काम करते हैं। उनके पास इस काम को करने का लाइसेंस भी है। इसी की आड़ में ये लोग बम बनाने का काम कर रहे थे और उसी का सामान चूल्हे के पास रखा हुआ था, जिससे यह विस्फोट हुआ।

इस विस्फोट में जो मुख्य दीवार थी, वह ज़मीन पर धराशाई हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि शब्बीर की बेटी निशा की मौके पर ही मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बच्ची की मौत हो गई है और प्रशासनिक टीम मौके पर है तथा हालात सामान्य हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़