Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 5:09 pm

गज़ब ; 5 साल के प्यार के लिए 35 दिन की शादी छोड़ आई दुल्हन, बोली-बॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी

74 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

चूरू। राजस्थान के चुरू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन अपनी शादी के करीब 2 महीने तक भी ससुराल नहीं रुकी और अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग गई। जब परिवार वालों ने धमकियां देना शुरू किया तो अब दुल्हन और उसके बॉयफ्रेंड ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

घरवालों ने मर्जी के बिना करा दी शादी

चूरू के एसपी ऑफिस में राजलदेसर की रहने वाली 23 साल की युवती सरोज ने बताया कि 9 दिसंबर 2022 को उसके घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी शादी चूरू के रहने वाले एक युवक के साथ करवा दी। लेकिन उसका अफेयर पास के ही गांव के रहने वाले मुकेश सिंह पिछले 5 साल से चल रहा था।

पुलिस से बोली- बॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी

ऐसे में दोनों ने 13 जनवरी को घर से बाहर निकलने का फैसला किया। सबसे पहले दोनों भटिंडा गए और वहां से सीकर आ गए। दरअसल दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई। जैसे ही परिवार वालों को इस बात का पता लगा तो वह लगातार अलग-अलग नंबरों से दोनों को धमकियां दे रहे हैं। युवती का कहना है कि वह मुकेश के साथ ही रहेगी। वही मुकेश सीकर में प्राइवेट जॉब करता है।

पुलिस ने कहा- दोनो बालिग देंगे सुरक्षा

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में चूरू जिला एसपी का कहना है कि युवक और युवती के बारे में जानकारी मिली है। दोनो बालिग हैं। अब नियमानुसर उनको सुरक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। दोनो के परिवारों के बारे भी जानकारी जुटाई जा रही है।

राजस्थान के चुरू जिले में इस तरीके का यह पहला कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी चुरू जिले में इसी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया था जब मामी को अपने ही भांजे से प्यार हो गया। दोनों ने साथ रहने की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत भी दी थी। मामी के तो बच्चे भी थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."