Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 7:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

बैजनाथ जी पी जी कालेज के संस्थापक की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई 

44 पाठकों ने अब तक पढा

अभय तिवारी की रिपोर्ट 

आजमगढ़ : बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कॉलेज गोधपुर, किशुनदासपुर के संस्थापक स्वर्गीय कटेश्वर राय जी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ही उनकी याद में उनके सुपुत्र बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कॉलेज के प्रबंधक संजय कुमार राय ने जन कल्याण के कई कार्यक्रम का आयोजन किया। परिवारजनों और शुभचिंतकों के साथ गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों में वस्त्र दान के रूप में कंबल, साॅल आदि वितरण किया। साथ ही साथ अन्न दान भी किया और सैकड़ों लोगों को भोजन भी कराया।

अनेक शुभचिंतकों व परिवार के सदस्यों ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्वर्गीय कटेश्वर राय जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में जब श्री संजय कुमार राय बाबू जी के तस्वीर के सामने खड़े हुए तो हर किसी की नजर उधर ही चली गई। अश्रुपूरित नेत्रों से यह श्रद्धांजलि देख बहुतों की आंख नम हो गई। यही लग रहा था कि हां सचमुच ज़िन्दगी तो चलती रहती है लेकिन इसी जिंदगी में कभी कभी, कहीं-कहीं कुछ लम्हें ठहर जाते हैं , पल मानो थम जाता है। आज वही लम्हें, वही पल है। आंखें अपलक निहार रही हैं उस देवता को जिसकी बदौलत आज बहुत कुछ है, सब कुछ है। हाथ जोड़कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा मन मानो कह रहा हो आज जो कुछ है आपके ही आशीर्वाद के विस्तार का प्रतिफल है। अपना आशीर्वाद बनाए रखिएगा मैं हर जंग जीत जाऊंगा।

सुपुत्र व प्रबंधक संजय राय ने कहा कि पिताजी सदैव गरीब, मजबूर व असहाय लोगों की मदद किया करते थे उन्हीं के रास्ते पर मैं भी दो कदम चल रहा हूं। मुझसे जो बन पड़ता है मैं सदैव लोगों की मदद के लिए समर्पित रहता हूं और आगे भी रहूंगा।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में श्री चंद्रपति राय, रमाकांत राय, उमाकांत राय, श्रीकांत राय, गंगाधर राय, अनिल राय, संजय राय, बबलू राय, वरिष्ठ समाजसेवी आलोक राज, आनंद, जय हिंद, अतुल राय , प्रधान उज्जवल पाठक, जयदीप शाही व लोकप्रिय मंच संचालक एंकर अभय तिवारी सहित जनपद के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़