संजना बत्रा की रिपोर्ट
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गर्भवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतका के जेठ ने ही शराब के नशे में कमरे में घुसकर पहले गर्भवती से दुष्कर्म की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो जेठ ने युवती से मारपीट की, फिर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के चश्मदीद और मृतका के भांजे ने पूछताछ में हत्या का राज खोला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदु चौक निवासी पीटर सिंह पैर से दिव्यांग है। वह चौक के पास ही दाबेली बेच कर अपना परिवार चलाता है। वह घर में अपनी पत्नी 21 वर्षीय सत्या सिंह सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ रहता है। उसकी पत्नी सत्या सिंह गर्भवती थी। मंगलवार की सुबह सत्या की लाश बिस्तर में खून से लथपथ पड़ी मिली। उसे देखकर परिजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस घटना के बाद रात से युवती का पति पीटर सिंह घर से गायब था। वह नागपुर जाने की बात कहकर निकला था। पुलिस ने राजनांदगांव में उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि वह कृत्रिम पैर लगवाने के लिए जा रहा था, तभी उसे रास्ते में इस घटना की जानकारी हुई। पुलिस उसे अपने साथ लेकर बिलासपुर आ गई है। रात में उसके गायब होने के कारण पुलिस उस पर शक कर रही थी।
भाई के बाहर जाने का उठाया फायदा
बताया जा रहा है कि, पीटर सिंह का बड़ा भाई 28 वर्षीय प्रकाश सिंह शराब पीने का आदी है। सोमवार की रात उसका भाई पीटर सिंह नागपुर चला गया। इसका फायदा उठाकर वह अपनी भाई बहू को अकेली पाकर उसके कमरे में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इस दौरान उसने दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने बहू सत्या के साथ मारपीट भी की, फिर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और अपने कमरे में जाकर सो गया।
कमरे में भांजा भी था मौजूद
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका सत्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई। पुलिस मृतका के घर में मौजूद सभी सदस्यों से भी बारीकी से पूछताछ शुरू की। इस दौरान उसका भांजा बंटी ने बताया कि वह अपनी मामी सत्या के कमरे में सो रहा था, तभी देर रात उसका बड़ा मामा प्रकाश सिंह कमरे में आ गया। शराब के नशे में वह मामी के साथ जबरदस्ती कर रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया। बंटी ने भी अपने मामा को समझाइश दी, लेकिन वह शराब के नशे में था। इसलिए वह कमरे से बाहर निकल गया और दूसरी जगह जाकर सो गया। इधर पुलिस ने प्रकाश से पूछताछ की, तब वह गुमराह करने की कोशिश करने लगा और बहू के कमरे में जाने से इनकार किया, तब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी प्रकाश ने अपराध स्वीकार कर लिया और भाई बहू की गला दबाकर हत्या करने की जानकारी दी।
पत्नी के जाने के बाद भाई बहू पर थी बुरी नीयत
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रकाश सिंह की पत्नी चार-पांच माह पहले उसे छोड़कर चली गई है। इसके कारण उसकी बुरी नीयत भाई बहू पर थी और वह मौके की तलाश में था। सोमवार की रात शराब के नशे में वह मौका पाकर बहू के कमरे में घुस गया। इच्छा पूरी नहीं होने पर उसने बहू की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."