Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 6:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

हल्का लेखपाल/कानूनगो पर अवैध धन उगाही का लगा आरोप

43 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील व विकासखंड कर्नलगंज के अन्तर्गत दैवीय आपदा का लाभ दिलाने के नाम पर हल्का लेखपाल/कानूनगो द्वारा अवैध धन उगाही करने के संबंध में ग्राम कादीपुर निवासी पीड़ित पारसनाथ ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रकरण की जांच करवाकर हल्का लेखपाल/कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दैवीय आपदा का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।

पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि वह बीमार रहता है। उसका बड़ा पुत्र सुरेश वर्मा खेती-किसानी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बीते 6 जून को सुरेश वर्मा की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई थी। उसने दैवीय आपदा का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर हल्का लेखपाल/आरआई ने लाभ दिलाने के नाम पर कई बार में तीस हजार रुपये ले लिया,लेकिन सात माह बीतने को है अभी फाइल तक नहीं जमा किया है। आरोप है कि लेखपाल द्वारा बीस हजार रुपये की और मांग की जा रही है। साथ ही पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलने पर दस प्रतिशत रुपये देने को कहा जा रहा है। रुपया न देने पर गलत आख्या भेजने की बात कही जा रही है।

पीड़ित ने संपूर्ण प्रकरण की जांच करवाकर हल्का लेखपाल/कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दैवीय आपदा का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।

इस संबंध में जानकारी करने हेतु जब उपजिलाधिकारी हीरालाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़