अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज: माघ मेला (Magh Mela) क्षेत्र में स्थापित त्रिवेणी हॉस्पिटल (Triveni Hospital) गुरुवार को एक नवजात बच्ची की किलकारियों से गूंज उठा। माघ मेला क्षेत्र में वर्ष 2023 की यह पहली डिलीवरी थी। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने नवजात बालिका का नाम गंगा रखा। साथ ही सकुशल डिलीवरी कराने वाली पूरी टीम को बधाई दी।
संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में स्नान के लिए आई एक महिला ने बेटी को जन्म दिया है। मेला क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी हास्पिटल में नवजात बालिका गंगा की मां मेला क्षेत्र में दुकान लगती है। दो दिन पहले उसको पीड़ा होने पर त्रिवेणी हास्पिटल में एडमिट किया गया था। वह मूल रूप से सीधी जनपद मध्य प्रदेश की रहने वाली है।
जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ
गुरुवार को त्रिवेणी हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ अंकिता एवं उनके सहयोगी स्टाफ के द्वारा महिला का सकुशल प्रसव कराया गया। नवजात बच्ची गंगा का वजन 3 किलोग्राम है। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है। वहीं महिला को मेला क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी हॉस्पिटल में डॉ अंकिता एवं उनकी टीम के पर्यवेक्षण में रखा गया है।
त्रिवेणी हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉक्टर अंकित ने बताया कि बेबी को ओरल पोलियो वैक्सीन, हेपेटाइटिस बी,बीसीजी वैक्सीन भी लगा दी गई है। तथा टीकाकरण कार्ड उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."