देवेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
तिंदवारी । शराब के नशे में धुत युवक पिता की डांट से नाराज होकर घर से थोड़ी दूर में बने सूखे कुएं में कूद गया । आसपास के लोगों ने उसे कुएं में गिरते देख शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे कुएं से निकाल लिया। युवक को गंभीर हालत में पीएचसी अस्पताल लाया गया।
बुधवार को कस्बा संतोषी नगर निवासी राम सजीवन का 30 वर्षीय पुत्र महेश सैनी शराब के नशे में धुत था पिता ने डांट फटकार लगाई तो वह है संतोषी नगर के ही एक सूखे कुएं में कूद गया । उसे कुएं में गिरता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। पहले ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई।
मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह कस्बा इंचार्ज दिलीप यादव टीम ने ग्रामीणों की मदद से चारपाई रस्सी से बांधकर कोय में डाली जिसके सहारे कुएं में गिरे महेश को बाहर निकाला गया जिसे उपचार के लिए पीएससी जनवरी में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत ठीक बताई जा रही है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."