आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम डेहरास डीहा निवासी दुर्गाप्रसाद पासवान पुत्र रामदेव पासवान ने पुलिस को तहरीर दी है।
शिकायत कर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह एक अनुसूचित जाति का व्यक्ति है,जिसे शुक्रवार को दिन के तीन बजे विपक्षी ने डेहरास स्थित बड़े कुंआ के मेले में अनायास जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौज किया तथा लाठी डण्डा से उसकी पिटाई कर दिया। शोर मचाने पर बीच बचाव कराने पहुंचे पीड़ित के सगे भाई चन्दप्रकाश पासवान को भी मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दिया।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लल्लू लोनिया पुत्र साधू लोनिया मुरावन पुरवा डेहरास के खिलाफ मारपीट समेत अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर डेहरास मुरावन पुरवा निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात मामले की जाँच क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को सौंपी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."