Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 11:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

11 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को सोंदा स्थित नन्द पैलेस में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद देवरिया के यश्वस्वी व लोकप्रिय सांसद डॉ0 रमापति राम त्रिपाठी जी के द्वारा युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ0 त्रिपाठी ने कहा कि नेतृत्व क्षमता जन्म से ही व्यक्ति के अंदर निहित होती हैं उन्ही क्षमताओ को बेहतर मार्गदर्शन के द्वारा विकसित किया जा सकता है नेहरू युवा केन्द्र इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है नेतृत्व स्व विकास का गुण हैं जो कठिन परिश्रम एवं श्रेष्ठ मार्गदर्शन के द्वारा विकसित किया जा सकता है नेहरू युवा केन्द्र का यह प्रयास सराहनीय है सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन पहुंचाने का दायित्व युवाओं का है।

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के पंचप्रण के सिद्धांतो पर निहित है नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया था जिसमे युवा ग्रामीण स्तर पर एक संगठन का निर्माण करेगे जिसे युवा मण्डल के नाम से जाना जायेगा तथा सभी विभागों से समन्वय स्थापित करके ग्रामीणों को लाभान्वित करेगे।

श्री तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 10 विकास खंडों के 40 युवा व युवती प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमे विकास खण्ड लार, भागलपुर, देसही देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, बैतालपुर, गौरी बाजार, भलुअनी, तरकुलवा, देवरिया सदर के प्रतिभागी सम्मलित है।

राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने नेतृत्व विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि अनुशासन व्यक्ति को महान बनाता है साथ ही अच्छे नेतृत्वकर्ता का गुण हैं समयब्ध तथा कुशल संगठनकर्ता भी हो।
सहायक प्रशिक्षक दिन दयाल पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को पांच समूहों में बाटने के साथ साथ कर्तव्यों का बोध कराया।

इस अवसर पर माननीय सांसद द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण साहित्य भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ0 गंगा शरण पाण्डेय, डॉ0 राधेश्याम शुक्ला, सर्वेश तिवारी ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने किया।

उक्त अवसर पर केन्द्र के अधीन जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शुभम त्रिपाठी, देवव्रत पाण्डेय, राहुल मल्ल, दीपक पाल, शशांक पाण्डेय, ऋतुराज गुप्ता, अश्वनी शाही, अमरेंद्र यादव, दीपक राव, शशिभूषण प्रजापति,प्रदीप शुक्ला, अंकित कु सिंह, गरिमा पाण्डेय, लक्ष्मी मिश्रा, मोनी विश्वकर्मा, कंचन मौर्या, नेहा राव, शाहजहा खातून, कुमारी नीरज समेत अनेक युवा मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यो की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़