Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

कहीं आपके इलाके में तो नहीं घूम रहा त्रिशूलधारी साइको किलर….बुजुर्गों की ले रहा है जान

32 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बाराबंकी। साइको किलर के बारे में टीवी में सुना होगा। लेकिन आज ऐसे ही एक साइको किलर का मामला सामने आया है। अयोध्या और बाराबंकी जनपद के बीच एक साइको किलर घूम रहा है। यह किलर बुजुर्गों को ही अपना निशाना बनाकर उनकी हत्या कर रहा है। और अब तक 4 लोगों की हत्या कर चुका है। लेकिन पुलिस अभी तक कारण को पता लगा पाई है। लाख प्रयास के बाद भी यह किलर पुलिस के हाथ लग रहा है। पुलिस की मानें तो बीते 24 घंटे से एक साथ 35 गांव में कांबिंग कर पुलिस साइको युवक की तलाश कर रही है।

चार वृद्धों की हत्या कर चुका है साइको सीरियल किलर

अयोध्या बाराबंकी के बीच स्थित रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में बीते दिसंबर में अलग-अलग स्थानों पर 4 वृद्धों के शव पाए गए थे। उनके शरीर पर चोट के निशान और गला कसकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। पुलिस के मुताबिक अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र में बीते 6 दिसंबर को ख़ुशेटी गांव में वृद्ध महिला का शव पाया गया था। रामसनेहीघाट के इब्राहिम बाद में 17 दिसंबर को बृद्ध का शव मिला। और 30 दिसंबर को ठठेरूवा गांव में एक वृद्ध का शव पाया गया था। लगातार हुई वृद्धों की हत्या पुलिस का सीरियल किलर पर हत्या का शक गहरा गया है।

सोशल मीडिया की मदद से साइको किलर की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस को ग्रामीणों से पूछताछ में कुछ पहचान सामने आई है। कि 25 वर्षीय त्रिशूलधारी युवक है। उस युवक की एक फोटो भी सामने आई है और इस फोटो के जरिए अब पुलिस इस युवक तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी इस युवक की तलाश के लिए अब अयोध्या और बाराबंकी दोनों जनपदों में अलर्ट कर दिया है अधिकारियों की माने तो सभी सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की एक तस्वीर सभी थानों और चौकियों पर लगा दिया गया है उसके साथ नजदीकी कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किया गया है। पुलिस का दावा है कि अगले 24 घंटे में जाए युवक गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़