दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोण्डा। जिले के थाना कटरा बाजार के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरवा कला सहित कई स्थानों पर अवैध मिट्टी खनन का कारोबार रातों रात धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं जिम्मेदार पुलिस प्रशासन व विभागीय अधिकारी सब कुछ जानबूझकर अंजान बने हैं। जिस पर अंकुश ना लगाये जाने से खनन कर्ताओं और जिम्मेदारों की गठजोड़ और इस खुलेआम हो रहे पूरे खेल में उनकी संलिप्तता उजागर हो रही है।
बताते चलें कि बेखौफ खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की अभी हाल ही मे कुछ महीने पूर्व ग्राम बरांव अंतर्गत घूरन पुरवा में ब्रह्मचारी स्थान के पास किये जा रहे अवैध खनन की खबर कवरेज करने गये एक पत्रकार को विरोध का सामना करना पड़ा तो वहीं दबंग खनन माफिया रेहान खान उर्फ सोनू निवासी खिंदूरी ने पत्रकार को जान से खत्म करने की धमकी दी थी। लेकिन खनन माफियाओं ने अवैध खनन का कार्य नही रोका और उल्टे पत्रकार को धमकाते हुए जिम्मेदारों को रिश्वत देकर अवैध खनन कराने का आरोप लगाते हुए बेखौफ होकर दहशत फैलाकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन करा रहे हैं। जिससे खनन माफियाओं का आरोप सही सिद्ध होता दिखाई दे रहा है।
मालूम हो कि जिधर देखो उधर जेसीबी मशीनों व लोडर से अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। बिना प्रशासन के अनुमति के अवैध खनन जारी है। सूत्रों की मानें तो दबंग खनन माफिया मारपीट जैसा कृत्य करने से भी नहीं चूकते हैं। आपको बता दें कि जहां एक तरफ अवैध खनन, कालाबाजारी व गुंडे माफियाओं पर योगी सरकार सख्ती से अंकुश लगाने की बात कह रही है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में सरकारी फरमान जारी किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इन खनन माफियाओं में कोई खौफ नहीं दिख रहा है और उनके हौसले बुलंद है। ऐसे में गंभीर सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों इन दबंग माफियाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का खौफ नजर नही आ रहा है और क्या है इसका राज?
हैरत की बात यह भी है कि यह अवैध खनन का खुलेआम कारोबार कोई चोरी छुपे नही बल्कि पूरी रात भर धड़ल्ले से चलता रहता है फिर भी किसी जिम्मेदार की नजर इस पर नही पड़ती है। आखिर क्यों?? इसे मिलीभगत कहें या मेहरबानी। जिसका जीता जागता नजारा कर्नलगंज तहसील अंतर्गत गौरवा कला मे बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध मिट्टी खनन कार्य से देखा जा सकता है। यहाँ दिन भर सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन किया जा रहा है वह भी कोई चोरी छुपे नही। जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं कुछ तो भारी गड़बड़ है। ऐसे में क्यों और किसके इशारे पर सैकड़ों ट्राली जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन कर सरकार व राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।
खेतों में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि यह अवैध खनन महीनों से चल रहा है लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्यवाही नही हुई है। जबकि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है बिना किसी रोक टोक के अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."