आर के मिश्रा की रिपोर्ट
बहराइच। जनपद बहराइच अन्तर्गत नानपारा यातायात उपनिरीक्षक द्वारा नवाबगंज नानपारा मोड़ पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशक्रम में सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत सड़क पर फर्राटा भरने वाले दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों की जांच की जा रही थी कि उसी समय एक बाइक पर बिना हेलमेट के तीन लोग सवार होकर गुजरे जिसे यातायात उपनिरीक्षक द्वारा रोककर बिना हेलमेट व असीमित सवारी बैठा कर चलने के मामले को लेकर विधिक कार्यवाही करने की बात कही गई।
अपने आप को भारतीय किसान यूनियन (भानु) का कार्यकर्ता कहकर उपनिरीक्षक से भिड़ गये तथा गाली गलौज करते हुए तरह तरह के अपशब्दों से नवाजने लगे।देखते ही देखते वहाँ पर काफी लोंगो की भीड़ जमा हो गई। जिसका किसी राहगीर द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
आमजन व पुलिसकर्मियों द्वारा बार बार समझाने पर भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता द्वारा अभद्रतापूर्ण रवैया अपनाते हुए बार बार सड़क जाम करने की धमकियां दी रहे थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."