ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। आज दिनांक 22/12/2022 को जन साहस के MRC प्रोग्राम के तहत ज़िला आगरा के लडामदा गांव मे फ्री स्वस्थ केम्प लगाया जन साहस संस्था देश के उत्तर प्रदेश व अन्य 12 राज्यों के 15 जिलों में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है संस्था के मजदूर हेल्पलाइन नंबर का उपयोग मजदूर सहायता के लिए कर सकते है 18002000211 जिसमें मजदूर कॉल करके निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरों को बंधुआ मजदूरी, न्यूनतम मजदूरी, फोर्स लेबर एवं जन साहस संस्था द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे मे विस्तार से बताया। जिसमे कन्या विवाह सहायता योजना , मातृत्व शिशुहित लाभ , संत रविदास योजना योजना , निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना आदि प्रमुख हैं इसके साथ ही निराश्रित पेंशन , दिव्यांग पेंशन , वृद्धा पेंशन , राशन कार्ड , आयुष्मान भारत योजना , वन नेशन वन राशन कार्ड , ई श्रम कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."