दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर (Shraddha Murder Case) केस के बाद लगातार हत्या कर टुकड़े किये जाने के मामले सामने आ रहे हैं। अब झारखंड (Jharkhand) से ऐसी ही एक खबर सामने आई जिसमें एक महिला की हत्या कर उसके टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया है। इस तरह हो रही हत्याओं पर धर्मगुरु भी लोगों को तमाम तरह की सलाह देते नजर आ रहे हैं और इस तरह की हत्या के पीछे की वजह भी बता रहे हैं। कथावाचक अनिरूद्धाचार्य (Aniruddhacharya) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का वीडियो वायरल
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ( Aniruddhacharya, Viral Video) वीडियो में कह रहे हैं कि बेटियों को चरित्र का संस्कार दो… आजकल की बेटियां पढ़ने-लिखने के नाम पर किसी लड़के से मोहब्बत कर लेती हैं, किसी लड़की से प्यार कर लेती हैं। इसके बाद प्यार के नाम पर उनके 35 टुकड़े हो जाते हैं। ये तुम्हारे प्यार का परिणाम हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@AnchaISingh यूजर ने लिखा कि टुकड़े लड़कों के भी होते हैं तो क्या वो पढ़ाई के नाम पर प्यार नहीं करते? सिर्फ़ लड़कियों को ही संस्कार क्यों? लड़कों को क्यों नही? @naresh11ahuja यूजर ने लिखा कि बाबा जी के हिसाब से संस्कारो की जरूरत बेटियों को ही है बेटे या लड़कों को नहीं? ऐसे लोगों की वजह से गुजरात में बिलकिस बानो कांड के कुछ संस्कारी लोग रिहा हुऐ थे और रिहा कराने में एक संस्कारी पार्टी का पूरा समर्थन भी रहा था।
@AyusaBansala यूजर ने लिखा कि ऐसे कहना चाहिए कि लड़कियों जाओ पढ़ो नहीं, प्यार करो। तब आपको सही लगता क्या इनका स्टेटमेंट? ये अपने ऊपर लेकर देखो फिर ये स्टेटमेंट विवादित लगता है? इसमे विवाद क्या है वो अपने धर्म की लड़कियों को समझा रहे हैं। अब समझाना भी आपको गलत लगा क्या? @Ashokkshekhawat यूजर ने लिखा कि यह कहना चाहते हैं कि लडकियों को पढाई के लिए नहीं भेजना चाहिए। उनका अशिक्षित रहना ठीक है।
बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब ने हत्या कर शव के करीब 35 टुकड़े को जंगल में फेंक दिए थे। श्रद्धा और आफताब मुंबई से आकर दिल्ली में रहते थे। इस घटना को लव जिहाद एंगल भी बताया गया। हालांकि इसके बाद कई ऐसे मामले सामने आये जिसमें हत्या के बाद शव के टुकड़े कर फेंक दिए गए।
हाल ही झारखंड से भी ऐसी ही खबर सामने आई जिसमें आरोपी ने लड़की की हत्या कर शव के टुकड़े कर फेंक दिया था। हालांकि अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."