Explore

Search

November 1, 2024 8:03 pm

जिला महिला अस्पताल में दो चिकित्सकों समेत छह स्वास्थ्य कर्मियों की बर्खास्तगी के निर्देश

1 Views

नौशाद अली की रिपोर्ट 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गोंडा जिला महिला अस्पताल में दो चिकित्सकों समेत छह स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त किया जायेगा। पाठक ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा ‘‘ जिला महिला चिकित्सालय, गोण्डा में अवैध वसूली एवं अव्यवस्थाओं संबंधी प्रकरण का संज्ञान होने पर मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका समेत एक चिकित्सक और एक स्टॉफ नर्स के विरुद्ध वृहद दण्ड की कार्यवाही किये जाने तथा दोषी 02 चिकित्सकों समेत छह कर्मियों को बर्खास्त किये जाने के आदेश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दे दिये गये हैं।”      

गौरतलब है कि चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्था पर उपमुख्यमंत्री का रवैया बेहद सख्त रहा है। इसी क्रम में उन्होने गोंडा जिला महिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था की शिकायत पर गंभीर रूख अपनाया और मामले की जांच कराई।

जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने प्रमुख सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिये। इससे पहले सितंबर में पाठक गोंडा जिला महिला चिकित्सालय का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ को सुधरने की हिदायत दी थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."